जालंधरः ए.पी.जे कॉलेज आफ फाइन आर्ट्स जालंधर में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को लिये प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन करते हुए उन्हें कॉलेज की उपलब्धियों से अवगत करवाया गया। प्राचार्य डॉ सुचारिता शर्मा ने इस शुभावसर पर नवागत विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस स्वपनों को आंखो में संजोये उन्होंने ए.पी.जे कॉलेज का चयन किया है उन सपनो को निश्चित रूप से यहां नई उड़ान मिलेगी। डिजिटल विश्व की तरफ बढते हुए इस दौर में न केवल आपको सौद्धांतिक ज्ञान प्रदान किया जायेगा बल्कि प्रोजैक्टस, अतिथि व्याख्यान, संगोष्ठियों के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में विद्यार्थियों की प्रतिभागिता को बढाना भी है ताकि उनके व्यक्तित्त्व का सर्वागींण विकास किया जा सके। इस कार्यक्रम में कॉलेज की रजिस्ट्रार डॉ सुनीत कौर ने नए आए विद्यार्थियों को कॉलेज की विशेष उपलब्धियों से परिचित करवाते हुए भविष्य में कॉलेज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के लिये प्रेरित किया। मंच संचालन करते हुए मैडम सुप्रीत ने यूनिवर्सिटी में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो का परिचय भी दिया तथा नव वर्ष के विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।