जालंधर : APJ स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के छात्र गौरांश बाहरी द्वारा सैफरन सिटी स्कूल में करवाए हए सीबीएसई नार्थ ज़ोन 2 स्केटिंग प्रतियोगिता में रिंक रेस 1 (300 मीटर) में ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किया तथा CT पब्लिक स्कूल में PSEB डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्ष में रिंक रेस १ (500 मीटर) में गोल्ड मैडल प्राप्त किया इसी स्कूल के छात्र आरव शर्मा ने एम्मार इंटरनेशनल स्कूल में करवाए गए PSEB प्राइमरी डिस्ट्रिक्ट स्केटिंग कॉम्पिटिशन रोड रेस 2 1 लैप (अंडर 11 वर्ष) में गोल्ड मैडल और रिंक रेस 3 (500 मीटर) में सिल्वर मैडल तथा रिंक रेस 4 (1000 मीटर) में ब्रोज़ मैडल प्राप्त किया स्कूल के कोडिनेटर मैडम दीप्ती कौशल ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।