जालंधर : APJ स्कूल महावीर मार्ग स्थित एपीजे स्कूल में श्रम दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 400 छात्रों ने स्वेच्छा से बड़ चढ़ कर भाग लिया। प्रिन्सिपल अध्यापकों और अन्य सहायकों के साथ इन सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय की हर कक्षा प्रांगण और बगीचों की साफ सफाई व रख रखाव को व्यवस्थित किया।

प्रिंसिपल गिरीश कुमार ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को शारीरिक श्रम है महत्व समझाना है बिना शारीरिक श्रम के मनुष्य आत्म निर्भर नहीं बन सकता। आज का कैरियरवाद में आकंठ डूबकर शारीरिक श्रम को भूल बैठा है। इसी के प्रति छात्रों को जागरूक बनाना विद्यालय का कर्तव्य है क्यूकी बिना स्वच्छ समाज के स्वस्थ समाज का निर्माण नहीं हो सकता शारीरिक श्रम से शरीर निरोग रहता है। शिविर की समाप्ति पर छात्रों ने अपने घर व अस पास के छेत्रो को साफ रखने व रखवाने का प्रण लिया

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।