APJ स्कूल टांडा रोड में लूडो तथा स्कीपिंग कम्पटीशन का आयोजन
APJ स्कूल टांडा रोड में कक्षा पहली और दूसरी का लूडो तथा तीसरी से आठवीं कक्षाओं का स्कीपिंग कमेटिशन करवाया गया। नन्हें मुन्हें विद्यार्थयों ने लूडो प्रतियोगिता का खूब आनंद लिया। कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थयों ने स्कीपिंग प्रत्योगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्रीमान राहुल शर्मा जी ने विद्यार्थयों के इस प्रतियोगिता का निर्णेय लिया स्कूल के कोडिनेटर श्रीमती दीप्ती कौशल जी ने विजेताओं के इस साहसी कार्य की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार बढ़ते रहने की प्रेरणा दी
विजेताओं की सूचि कुछ इस प्रकार है
कक्षा -1
1-तक्ष खन्ना
2 -हैलीम
3 -आयुष दत्ता
कक्षा -2
1-अयमान सेठ
2-शरनप्रीत सिंह
3-कोमलप्रीत कौर
स्कीपिंग प्रियोगिता
कक्षा -3
1-वीरेन कपूर
2-आरव शर्मा और द्रिष्टि
3-ख़ुशी शर्मा
कक्षा -4
1-गुरवीर सिंह मान
2-सूर्यांश गुप्ता
3-मयंक
कक्षा -5
1-मानिक शर्मा
2-ओविता चोपड़ा
3-हेलिक अमन जैरथ और करनवीर सिंह
कक्षा -6
1-गौरांश भारी
2-बरिनोएर पाल सिंह और दिया खेरा
3-परियांजलि सोंधी
कक्षा -7
1-तन्वी गोयल
2-रिद्धिमा ननोआ
3-दिव्या
कक्षा -8
1-हरजीवन सिंह
2-ट्रिश अमन जैरथ
3-श्रेया