APJ स्कूल में चैस प्रतियोगिता आयोजित

जालंधरः ए.पी.जे स्कूल, टांडा रोड में पहली से आठवी तक की कक्षाओं के लिए चैस प्रतियोगिता करवाई गई। सभी विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बहुत उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायकगण श्रीमान कंवलजीत सिंह जी थे। स्कूल के कोर्डिनेटर श्रीमती दीप्ति कौशल जी ने सभी विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार भाग लेते रहने के लिए कहा। ऐसी प्रतियोगिताओ से ही विद्यार्थियों का मानसिक विकास होता है।

 

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैः

कक्षा पहली- 1.gurshaan singh, 2.pragun bansal, 3.yashika khanna

कक्षा दूसरी- 1.abhay singh, 2.sharan preet singh, 3.fiona jerath

कक्षा तीसरी- 1.summerjot singh, 2.naksh chopra, 3.naman aggarwal

कक्षा चौथी- 1.kunwarweer singh, 2.gurvir singh mann, 3.mayank julka

कक्षा पांचवी- 1.bhavya kapoor, 2.himanish sharma, 3.karanvir singh

कक्षा छठी- 1.goransh bahri, 2.ansh anand, 3.soham chawla

कक्षा सांतवी- 1.abhinav, 2.arnav gupta, 3.chaitanya dhaliwal

कक्षा आंठवी- 1.harjeevan singh, 2.parth, 3.ujjwal singla

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।