लुधियाना : कैश निकाल रहे भोले भाले लोगों की मदद के बहाने ए.टी.एम. कार्ड बदल कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने काबू किया है। पकड़े गए आरोपी जैन कालोनी के मोहित शामा और रजिंदर सिंह है। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 20 ए.टी.एम. कार्ड और वारदात में इस्तेमाल एक एक्टिवा मिली है। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर उनसे आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।