आईवी वल्र्ड विद्यालय के सभागार में अंतर सदन वार्दविवाद प्रतियोगिता का आयोजन
आईवी वल्र्ड विद्यालय आई लीग द्वारा संचालित में अंतर सदन वार्द विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन दो स्तरों में किया गया।प््राथम स्तर की प्रतियोगिता में कक्षा 4 से 6
के छात्रों ने और द्वितीय स्तर में कक्षा 7 से 9 के छात्रों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने
अपना उत्कृष्ट प्रतियोगिता करते हुए अपनी बौद्धिक एवं तार्किक क्षमता का परिचय दिया।छात्रों द्वारा
प्रस्तुत तथ्यों से निर्णायक मण्डल को भी अंतिम परिणाम घोषित करने में काफी सोर्च विचार करना
पड़ा।अंत में प्रथम स्तर में चैंपियन सदन की गुनतास कौर कक्षा पॉंचवी पर्लस को प्रथम स्थान.विनर सदन
की महक ककड़ कक्षा पॉंचवी सफायर को द्वितीय स्थान तथा अचीवर सदन की अनीनी लाकरा कक्षा चौथी
विन्दयास को तृतीय स्थान मिला।द्वितीय स्तर में विनर सदन की सवरीत कौर कक्षा नवमी न्यूटन को प््राथम
स्थान. चैंपियन सदन की इशमीत सामरा कक्षा नवमी आईन्सटाइन को द्वितीय स्थान तथा अचीवर सदन की
इशानी कक्षा आठवी एरिसटोटल को तृतीय स्थान मिला।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती एस0 चौहान ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए छात्रों को प्रतियोगिता
में सहभागिता .नैतिकता का पालन करने और इन्टरनेट के दुरूपयोग से बचने की भी शिक्षा दी।