चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान द्वारा पत्रकारों से हुई बहस का मामला आज सुलझा लिया है। मान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीते दिनों जो विवाद हुआ, उसे टाला जा सकता था। मान ने भले ही माफी नहीं मांगी लेकिन उन्होंने यह जरुर कहा कि वह पत्रकारों की बहुत इज्जत करते हैं और जो घटना पिछले दिनों हुई है उससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। इस मौके पर भगवंत मान ने इंडिया न्यूज़ पंजाब के पत्रकार गगनदीप सिंह को गले लगाकर पुराना विवाद सुलझा लिया। इससे पहले डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने भगवंत मान के इस व्यवहार को लेकर उन्हें माफी मांगने के लिए 10 दिनों का समय दिया था।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।