पंजाब से बड़ी खबर
जालंधर के लवली ऑटो में बड़ा हादसा। युवक ने युवती को गोली मरने के बाद खुद को मारी गोली
जालंधर :(नितिन कोड़ा) लवली ऑटो की दूसरी मंज़िल पर स्तिथ कैंटीन में एक युवक और युवती में किसी बात पर बहस हो गयी और उसी बहस के चलते मनप्रीत नामक युवक ने सीमा नामक युवती को रिवाल्वर से गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में युवक ने मोके पर ही दम तोड़ दिया जब की गंभीर रूप से घायल युवती को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहा उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए निजी अस्पताल में स्थानांतरित करदिया गया। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने ए.डी.सी.पी. सुडरविज़ी और अन्य पुलिस अधिकारियो को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।प्राथमिक जांच में पता चला है की युवक करतारपुर के गॉव मुस्तफा पुर का रहने वाला था जो की हुंडई कारो के शोरूम में काम करता था जब की युवती जालंधर के कमल विहार वशीखपुरा की रहने वाली है और लवली ऑटो के अकाउंट ऑफिस में कार्यरत है। पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने बताया की मृतक युवक मनप्रीत की जेब से एक सुसाइड नोट बरामत हुआ है जिसमे उसने इस पूरी घटना के
लिए खुद को जिम्मेवार ठहराया है अंदेशा लगाया जा रहा है की ये मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है बहरहाल घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है जिसके बाद ही घटना के पूरे कारणों का पता चल पाएगा।