अमेठी में बीजेपी कार्यकर्त्ता की हत्या – सुमृति ईरानी रवाना
दिल्ली :बीजेपी के एक वर्षत नेता की कल रात कुछ अनपहचानते लोगो ने गोलिया मारकर हत्या करदी। जानकर सूत्रों से पता चला हैं की मृतक की पहचान सुरिंदर सिंह है जो की परोलिया गांव का पूर्व मुख्या था। व स्मृति ईरानी के बहुत ही नज़दीकी था। हत्या उस समय हुई जब वह रात को अपने घर के बाहर सोया हुआ था। इस हत्या से अमेठी इलाके में काफी दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने केस रेजस्टर्ड करके कुछ लोगों की गिरफ़्तारी की है। इस घटना को सुनके सुमृति ईरानी अमेठी की लिए चल पड़ी है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।