कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, छोटी बारादरी, जालंधर
कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, छोटी बारादरी, जालंधर के विद्यार्थियों में नए कौशलों का
विकास करने के लिए विभिन्न आयु वर्ग व रूचि के अनुसार विभिन्न
गतिविधियों का आयोजन करवाया गया| इसका उद्देश्य बच्चों को नई चुनौतियों
के लिए तैयार करना एवं नए आयामों की ओर ले जाना है|
अपाहिज आश्रम का दौरा
बच्चों में सहानुभूति पैदा करने तथा सामाजिक रूप से जागरूक नागरिक बनाने
के उद्देश्य से छठी तथा आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अपाहिज आश्रम का
दौरा करवाया गया बच्चों ने वहां रहने वाले लोगों से बातचीत की तथा उन्हें
चादरें उपहार स्वरूप भेंट की | बच्चों ने उनके समक्ष गीत गाए व लघु नाटिकाएं
प्रस्तुत कर उनका मनोरंजन किया, जिसका उन्होंने खूब आनंद उठाया| यह
बच्चों के लिए अत्यंत विनम्र तथा गहन अनुभव था|