लोक सभा चुनाव के चलते कमिश्नरेट पुलिस ने निकला फ्लैग मार्च
जालन्धर :लोकसभा चुनावों के मद्देनजर शहर में अमन-शांति बनाए रखने और संदिग्ध लोगों की नुकेल कसने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, जिसकी अध्यक्षता पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने की। फ्लैग मार्च में एडीसीपी डी. सुडारविजी, एसीपी हरसिमरत सिंह चेत्रा, थाना 4 के प्रभारी कमलजीत सिंह, इंस्पैक्टर कुलबीर सिंह, इंस्पैक्टर सुखबीर सिंह एवं बीएसएफ, सीआरपीएफ व पुलिस कर्मियों ने ज्योति चौंक से अली मोहल्ला , शेखां बाजार, रैनक बाजार में फ्लैग मार्च निकाला।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि लोकसभा चुनावों को शांतिमय ढंग से करवाने व अमन-शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर महानगर में सीमा सुरक्षा बल, सैंट्रल रिर्जव पुलिस फोर्स, इंडो तिब्बतन बार्डर फोर्स व रेलवे सुरक्षा बल की कुल 12 कंपनियांरूप से तैनात की गई है। भुल्लर ने बताय कि 19 मई को होने वाले चुनावों के चलते शहर में 12 अद्र्धसैनिक बलों की कंपनियों के 768 जवानों और पंजाब पुलिस के 1810 जवान भी तैनात किए गए है।