फगवाडा: लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी में भी अब कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। यहां हॉस्टल में रहने वाली छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई है। छात्रा का नाम नीतू चौहान है जो यूनिवर्सिटी में 3rd सेमेस्टर फिजियोथेरेपी की छात्रा है। वह मूल रूप से महाराष्ट्र की निवासी है। फिलहाल उक्त पीड़िता को उपचार के लिए कपूरथला सिविल अस्पताल में भेजा जा रहा है। मामला सामने आने के बाद एलपीयू में अलर्ट जारी कर दिया है। छात्रों को दहशत फैल गई है। इसके अलावा प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले छात्रा की तबियत खराब होने पर उसका सेंपल लिया गया था और शनिवार को जो रिपोर्ट आई वह उसमें पॉजिटिव पाई गई।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।