नई दिल्ली : कोरोनावायरस से संक्रमित हुए गृहमंत्री अमित शाह की कोविड रिपोर्ट पिछले हफ्ते निगेटिव आ गई थी लेकिन उन्हें फिर सोमवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वो होम आइसोलेशन में थे. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें पिछले तीन-चार दिनों से बदन दर्द और थकान की शिकायत थी. अगर डॉक्टरों की मानें तो कोविड के मरीजों में संक्रमण खत्म हो जाने के बाद भी उनको कुछ परेशानियां बनी रह रही हैं. कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने का मतलब यह नहीं है कि इससे जुड़ी पूरी परेशानी खत्म, अधिकतर मरीजों को पोस्ट-कोविड केयर की जरूरत पड़ रही है. इसके मद्देनज़र दिल्ली सरकार का राजीव गांधी सुपर स्पेशियलटी हॉस्पिटल बुधवार से पोस्ट-कोविड क्लिनिक केयर शुरू कर रहा है, ताकि वायरस से ठीक हो चुके ऐसे लोगों का खयाल रखा जा सके, जिन्हें मदद की जरूरत है।

कुछ मरीज कह रहे हैं कि उन्हें खांसी है या थकान है या फिर कम सैचुरेशन लेवल है. इनमें अलग-अलग उम्र के, महिला, पुरुष हर कोई शामिल है.’ शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जब कुछ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने और रिकवर होकर घर चले जाने के बाद ऑक्सीजन लेवल गिर जाने की वजह से उनकी मौत हो गई है. सरकार की योजना अब कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों के घर Oxygen Concentrators पहुंचाने की है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद केजे अल्फोंस ने बताया कि उनकी 91 साल की मां पूरी तरह स्वस्थ थीं लेकिन 28 मई को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वो ठीक हो गईं, उनकी रिपोर्ट दो बार निगेटिव आई लेकिन 11 जून को उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया. सासंद ने कहा कि कोविड आपके पूरे शरीर पर लंबे वक्त के लिए असर डालता है. आप ठीक हो सकते हैं लेकिन सुरक्षित नहीं।

मुंबई में भी कुछ अस्पतालों में कोरोना से ठीक हो चुके 40 फीसदी मरीज Lung Fibrosis बीमारी से प्रभावित होकर वापस आ रहे हैं. इस बीमारी में सूखी खांसी और सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियां आने लगती हैं. बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉक्टर गौतम भंसाली का कहना है, ‘कोरोना से ठीक होने के लगभग एक महीने बाद मरीज फाइब्रोटिक लंग्स की शिकायत के साथ आ रहे हैं. हम X-Ray फिर CT scan करते हैं, तो उनमें लंग फाइब्रोसिस निकलता है. 30 से 40 फीसदी मरीज इसकी शिकायत कर रहे हैं.’  सैफी अस्पताल के डॉक्टर दीपेश अग्रवाल ने कहा, ‘आईसीयू के मरीज दो हफ्तों और वार्ड मरीज एक महीने में वापस आ रहे हैं. उनके फेफड़ों में सूजन है, थकान है. ये सब लंग फाइब्रोसिस के लक्षण हैं. कुछ हार्ट की समस्याओं की शिकायत भी कर रहे हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।