सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के शाहपुर
कैंपस में इंटरनेशल स्टूडेंट्स को बांटी गई
डिग्रीयां
– जांबिया, मलावी, तंजानिया, नाइजीरिया, बुरूंदी
के छात्र हुए शामिल
जालंधर
सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के शाहपुर कैंपस
में इंटरनेशल स्टूडेंट्स के लिए दीक्षांत
समारोह आयोजित करवाया गया। इस दीक्षांत
समारोह में बी.फार्मेसी, बी.एसी.बायोटैक, बी.एस.सी
एम.एल.एस, बीए.जर्नलिज्म एंव मास क्यूमनिकेशन, बी.बी.ए,
डिप्लोमा इन एम.एल.टी, एम.बी.ए के विद्यार्थियों को
डिग्रीयां देकर स मानित किया गया।
समारोह की शुरूआत सीटी ग्रुप के मैनेजिंग
डायरैक्टर मनबीर सिंह, कैंपस डायरेक्टर
जीएस कालरा डीन अकादमिकस डॉ. अनुपमदीप
शर्मा, इंटरनेशल अफेर्स विभाग के
डायरैक्टर सौरव चौधरी एंव इंटरनेशल
अफेर्स विभाग के डिप्टी डायरैक्टर नरेश
शर्मा और इंटरनेशल छात्रों के माता-पिता ने
की।
जांबिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन इन पंजाब के पूर्व
प्रेजिडेंट मालामा फ्रैंकिस ने सीटी ग्रुप ऑफ
इंस्टीट्यूशन्स की मैनेजमेंट, फकैल्टी एंव स्टाफ
मैंबर को हमेशा उनका साथ देने और पढ़ाई
के दौरान आने वाली छोटी मोटी समस्याओं का
निवारण करने एंव दीक्षांत समारोह आयोजित
करवाने के लिए धन्यवाद किया।

इंटरनेशल अफेर्स विभाग के डायरैक्टर सौरव
चौधरी ने कहा कि डिग्री सिर्फ एक पेपर है। अगर
इस पेपर में आपके नंबर कम आते हो तो इसका मतलब
यह नहीं है कि आप जिंदगी में कुछ नहीं कर
सकते। जीवन में तरक्की पाने के लिए सिर्फ सकारात्मक
सोचे। कभी अपना हौसला न छोड़े। सफलता मिलने
पर ज्यादा प्रसन्न ना हो या असलफल होने निराश
ना हो।
सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर
सिंह ने आए मेहमानों का स्वागत किया और
विद्यार्थियों को लिए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में
इमानदारी से काम करने की सलाह दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।