– सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में करवाया गया
किड्स गोट टैंलट
–  पंजाब के 147  विद्यार्थियों ने डांस, सिंगिंग, फैशन
शो, मिमिक्री में लिया भाग
जालंधर
प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती। इस बात को सच्च साबित
करते हुए नन्हें-मुन्हें बच्चों ने सीटी ग्रुप ऑफ
इंस्टीट्यूशन्स द्वारा करवाए गए किड्स गोट
टैंलट में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
सरदारनी मनजीत कौर ऑडिटोरियम में करवाए
गए, इस समारोह में शॉर्टलिस्ट हुए 64  बच्चों ने
भाग लिया। गौरतलब है कि 13 मई को सीटी वल्र्ड
स्कूल में किड्स गोट टैंलट के ऑडिशन करवाए
गए थे, जिस में पंजाब भर के 147 छात्रों ने भाग लिया व
64 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।
इस समारोह की शुरुआत सीटी ग्रुप ऑफ
इंस्टीट्यूशन्स शाहपुर के कैंपस डायरैक्टर
डा. जीएस कालरा, डीन अकादमिक्स अुनमपदीप शर्मा,
सीटी वल्र्ड स्कूल की प्रिंसिपल मधु शर्मा, कल्चरल
ऑफिसर दविंद्रर सिंह, एलजी के ब्रांच मार्कटिंग
मैनेजर कमलजीत, संजय कराटे एंव वंडरलैंड के
सदस्यों ने ज्योति प्रज्जवलित करके की।

किड्स गोट टैंलट में परमजीत सिंह, सोनिका
चौहान, विकास मोंगिया एंव राजिंद्र सिंह सोहल ने
बतौर जज की निभाई। इस समारोह में 9 अलग-अलग
प्रतियोगिताएं, जिस में डांस, सिंगिग, एक्टिंग, फैंसी
ड्रैस, फैशन शो, मिमिक्री आदि शामिल थे। डांस
में 3 से 6 की श्रेणी में कुलराज पहले स्थान पर,
ध्वनी ने दूसरा दूसरे स्थान पर रही। वहीं 6 से 9
की श्रेणी में रिशभ शर्मा पहले स्थान पर,
सुरलिन कौर दूसरे स्थान पर रही। इसके साथ ही
9 से 12 की में हरसिमर ने पहला और आदित्या
नाहर ने दूसरा स्थान हासिल किया।
सिंगिग में 6 से 9 की श्रेणी में रीषिका पहले स्थान
पर, हरतेज सिंह दूसरे स्थान पर रहा। इसके
साथ ही 9 से 12 की श्रेणी में जश्नप्रीत सिंह ने पहला
और एंडी जॉय ने दूसरा स्थान हासिल किया।
फैंसी ड्रैस में 3 से 6 की श्रेणी में एलयाना वर्मा
पहले स्थान पर, हरशान सिंह ने दूसरा दूसरे
स्थान पर रही। वहीं 6 से 9 की श्रेणी में प्रतश्र
पहले स्थान पर, समाइली दूसरे स्थान पर रही।
इसके साथ ही 9 से 12 की में निहारीका ने पहला
स्थान हासिल किया।
साज वादक 6 से 9 की श्रेणी में श्रे ने पहला स्थान
हासिल किया। वहीं 9 से 12 की श्रेणी में आदित्या
नाहर पहले स्थान पर, हिमांशू दूसरे स्थान
पर रही।
सीटी गु्रप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह
ने कहा कि इस समारोह को करवाने का मु य मक्सद
बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान करवाना था। जहां वह

बिना डरे अपनी कला का प्रदर्शन कर सके। इसके साथ
ही उन्होंने इस इवेंट में भाग लेने आए छात्रों एवं
जज साहिबान का अभार प्रकट किया। इसके साथ ही
उन्होंने किड्स गोट टैंलट के विजेताओं को
बधाई दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।