जालंधर (नितिन कौड़ा): सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स मकसूदां कैंपस ने अपना पहला स्टार्ट-अप योटाबाइट टैक्नोलॉजिकल सर्विसेज (वाईटीएस) लॉन्च किया है। यह स्टार्ट-अप पहले चरण में सॉ टवेयर डिवेलपमैंट सर्विसेज, डिजाइन सर्विसेज, शैक्षिक सेवाएं, डिजिटल मार्केटिंग एंड प्रोमोशन और सामग्री लेखन प्रदान करेगा।
स्टार्ट-अप योटाबाइट टैक्नोलॉजिकल सर्विसेज सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एवं रिसर्च (सीटीआईटीआर) के छात्र रामेश के दिमाग की उपज है। छात्र रामेश ने सीटी इंस्टीट्यूट मकसूदां कैंपस के डीन अकादमिक्स डॉ . अनुराग शर्मा के सहयोग से तैयार किया है।
योटाबाइट ऑफिस का उद्धघाटन और वेबसाइट का शुभारंभ सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी एवं कैंपस डायरैक्टर डॉ.जसदीप कौर धामी ने किया। वाईटीएस के साथ जुडऩे के लिए दो छात्रों को पेड इंटरनशिप ऑफर लेटर भी दिए गए।
सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह ने कहा कि हमारी संस्था विद्यार्थियों के बीच एंटरप्रीन्योरशिप बनने के तरीके बताए जाते हैं तांकि भविष्य में छात्र उन तरीकों को अपनाकर अपने सपनों को साकार कर सके।