डी ए वी कॉलेज, जालंधर में यंग टैलंट को हायर करने पहुंच रही हैं कम्पनीज़, मात्र छह महीनों में 30 से अधिक कम्पनीज़ और सबसे अधिक 244 प्लेस्मेंट देकर डी ए वी  शहर का सबसे बड़ा कॉलेज बना
इस साल नए सत्र में अंतर्राष्ट्रीय प्लेस्मेंट और  स्टार्टअप कंपनियों को शामिल करने का प्रस्ताव शामिल किया गया “
” इस साल से कॉलेज में दाख़िला लेने वाले हर नयें स्टूडेंट को प्लेस्मेंट सेल में उनके अड्मिशन नम्बर से ऑटमैटिक रेजिस्टर्ड किया जाएगा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें यथोचित रूप से जोड़ा जा सके “
                               – प्रिन्सिपल डॉ एस के अरोड़ा
” प्लेसमेंट सेल अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत है, शीघ्र ही जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा “
                         – डीन सी पी सी प्रो मानव अग्रवाल
” कामर्स के सबसे अधिक 170 स्टूडेंट्स  बैंकिंग  और इन्शुरन्स सेक्टर में और कम्प्यूटर साइयन्स के 36 स्टूडेंट्स  आइ टी सेक्टर में चुने गए  “
डी ए वी कॉलेज से हर साल शानदार प्लेसमेंट देखने को मिलता है. कुछ ऐसी ही तस्वीर इस बार भी देखने को मिल रही है। सौ साल पहले खुले इस कॉलेज में पिछले छह महीनों में सबसे अधिक प्लेस्मेंट देकर कॉलेज शहर का सबसे बड़ा कॉलेज बना हुआ है। कंपनियों ने एक के बाद एक छात्रों को पंसद किया और कुल मिलाकर 244 से ज्यादा छात्रों को नौकरी का ऑफर दिया गया। पिछले कुछ साल में कॉलेज ने कंपनियों का भरोसा भी जीता है। इससे इन्हें बड़ी कंपनियों को बुलाने और स्टूडेंट्स को अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट्स दिलाने में सफलता मिली है।
कॉलेज ट्रेनिंग और प्लेसमेंट डायरेक्टर प्रो मानव अग्रवाल के जरिए बताया गया है कि कॉलेज में सौ से ज्यादा कंपनियां पहले ही रजिस्टर हैं और छात्रों के पास अधिक से अधिक क्षेत्र में नौकरी करने का बेहतरीन मौका है. इससे छात्रों को समझदारी से अपना करियर चुनने के लिए पर्याप्त अवसर मिल रहा है. प्लेसमेंट सीजन में बताया गया कि इन छह महीनों में तीस से अधिक कम्पनीज़ ने कॉलेज में प्लेस्मेंट की। प्रो मानव ने बताया की इन छह महीनों में कोंसेंट्रिकस, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई लाइफ़ और टाइम्ज़ ऑफ़ इंडिया ने सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स को नौकरी दी है. इस साल नौकरी देने में ऐमज़ान इंडिया, विप्रो, टीसीएस, फ़्यूचर रीटेल जैसी मल्टीनैशनल कम्पनीज़ भी शामिल हुई हैं।
प्रिंसिपल डॉ संजीव अरोड़ा ने बताया इस साल नए सत्र में अंतर्राष्ट्रीय प्लेस्मेंट और  स्टार्टअप कंपनियों को शामिल करने का प्रस्ताव शामिल किया गया है, जिसके लिए कॉलेज का प्लेस्मेंट सेल पुख़्ता तैयारी में जुटा हुआ है। सी पी सी ने बताया कि नए सत्र में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, सैमसंग, ऐमजॉन, केपजेमिनी, रिलायंस जियो इन्फोकॉम ओयो रूम्स, विप्रो और इन्फोसिस और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों पर हमारा फ़ोकस है और पूरी उम्मीद है कि नए सत्र में यह कंपनियां यहां पहुँचेगी, जिससे हायरिंग बढ़ेगी।
प्रि डॉ संजीव अरोड़ा ने  प्लेसमेंट सेल द्वारा किए गए प्रबंधों और कार्य की खूब प्रशंसा की। प्रिंसिपल संजीव  ने इस सत्र में सफल हुए छात्रों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि सी पी सी (कॉलेज प्लेसमेंट सेल)  द्वारा आयोजित अलग अलग ड्राइव के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। आगे डॉक्टर अरोड़ा ने  सफल छात्रों को बधाई देते कहा कि यह संस्था विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान में बढ़ोतरी करने के लिए औद्योगिक,  इंफ़ोटेक और बेंकिंग जगत में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां बुलाने व विद्यार्थियों को सफल बनाने के लिए हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए हमेशा आगे रही है। उन्होंने कहा, यह तो सच है की अच्छे टैलंट्स को कंपनियां शुरुआती कुछ दिनों में ही हायर कर लेती हैं। हमारे कॉलेज में भी उतना ही अच्छा टैलंट है, स्टूडेंट्स और मेहनत करें तो जल्द ही अच्छी जगह प्लेस्ट हो जाएँगे। अंत में डॉ अरोड़ा ने कहा की इस साल से कॉलेज में दाख़िला लेने वाले हर नयें स्टूडेंट को प्लेस्मेंट सेल में उनके अड्मिशन नम्बर से ऑटमैटिक रेजिस्टर्ड किया जाएगा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें यथोचित रूप से जोड़ा जा सके और स्टूडेंट्स अलग अलग कम्पनीज़ में अपने टैलेंट के हिसाब से चुने जायें।
अंत में डॉ अरोड़ा ने कहा, कि प्लेसमेंट के लिए यह बेहतरीन साल रहा है। पिछले साल के मुकाबले हमारी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी रही है। उन्होंने बताया कि पहले प्लेसमेंट सीजन के बाद ही हमने पिछले साल की प्लेस्मेंट के रेकॉर्ड तोड़ दिया है। छह महीनों में 244 प्लेस्मेंट कॉलेज इतिहास में सबसे ज्यादा है। कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस स्टूडेंट्स को बेहतरीन ऑफर मिले हैं। इकनॉमिक्स और जर्नलिज़म के कई स्टूडेंट्स कोर कंपनियों का इंतजार कर रहे हैं। प्लेसमेंट नवंबर में शुरू हुआ था और अप्रैल तक चला, इसमें 244 स्टूडेंट्स को जॉब मिली। यह बेहतरीन साल रहा है।
अलग अलग कम्पनीज़ में चुने गए स्टूडेंट्स :
 कोंसेंट्रिकस 51, विप्रो 9, जुबिली चेमिस 1, राजधानी लघु वित्त बैंक 1, लाविश एसोसिएट्स 9, टीसीएस 1, चेंट्रीनट 2, कोटक महिंद्रा बैंक 34, एलपीयू 1, लव्ली ऑटो 22, घर घर रोज़गार 7, टीसीएस ऑनलाइन  22, एसबीआई लाइफ़ 1 1, अक्षकीयोम कन्सल्टिंग ऑनलाइन  4, साउथ इंडियन बैंक ऑनलाइन 19, वी एंड सी एसोसिएट्स 3, बाजरा इंफ़ोटेक प्राइवेट लिमिटेड 4, उड़ान ग्रूप ऑफ़ कम्पनीज़ 1, फ़्यूचर रीटेल 1, टाइम्ज़ ऑफ़ इंडिया 36, ऐमज़ान इंडिया  5
चुने गए स्टूडेंट्स:
आयना, आंचल शर्मा, अक्षय बंसल, अमनदीप कौर, अमृतपाल सिंह, अनमोल बत्रा, अपूर्वा, अरीशता, अर्शप्रीत कौर, बख्शीश कौर, भारती,भावना चाहत, चरणजोत सिंह, दीपक, दिलशाद टी कश्यप, गिफ्टी शर्मा, गुरप्रीत भट्टी, हरप्रीत कौर, हर्ष बग्गा, हर्ष जुनेजा, हर्षित तनेजा, हिमांशु गुप्ता, हिमांशु, वधुन, जसमीन कौर भाटिया, जतिन पुंज, जीतू ,खुशाम अरोड़ा, खुशबू वालिया, कृतिका गुप्ता, मनजोत सिंह, मनप्रीत कौर, मेघा अग्रवाल, मोहित अत्री, मोहित चौधरी, मोहित रतन, मुकुल डागा, मुकुल मेहता, मुस्कान शर्मा, मुस्कान वैद, नमिता सेखड़ी, नेहा कक्कर, नितिन कुमार, पलकिन कश्यप, पारुल शर्मा, प्रभाशरण कौर, प्रभजोत कौर, प्रिया, रचिता पुजारा, राघव मेहता, रणजीत सिंह, रिकी, राजू, रिशव महेन्द्रू, रितिका लम्बॉ, रितिका सलूजा, रिया, रॉबिन कपूर, रोबिनजीत कौर, सबिरोचित, सिंगला, साहिल भगत, सलोनी चोपड़ा, सलोनी देव, सरनदीप कौर, सर्वेश आहूजा, साक्षी, शेफाली, शिवांगी, शोणिमा दुग्ग, सिधाए, सिमरजीत कौर, सिमरन कौर, सुहैल उप्पल ,सुरूचि मल्होत्रा, तन्वी चतरथ, तरनजोत कौर, वैभव सभरवाल, वैनिशका धीर, विभा कश्यप, विशाल हांडा, मृणाल,दावनीत कौर, जास्मिन, उमेश, महक, परदीप बिस्वास, सौरव, युवराज, दलजीत कौर, दीपाली टेकरी, मनदीप सिंह, नीतीश कुमार, राहुल, रोहित बहल, सिमरनजीत कौर, सुशांत, विक्रम सिंह, जस्परिया,साक्षी शर्मा, वरुण गुप्ता, मनोहर, राजन यादव, करनदीप सिंह, अंकुर पुरी, संचित महाजन, सिमरनप्रीत सिंह, सोफिया अरोरा, विनी चौधरी, असमीत सैनी, रूपाली गुप्ता, अमृतपाल सिंह, निकिता, ऋषभ कुमार, नेहा गुप्ता, पारुल, अनीश शर्मा, दीपक सलारिया, निकिता पाल, प्रमिला, दिपशी कौशल, द्रष्टि गोयल, ईशा, कनिका चड्ढा, किरण, मलिका गुलाटी, पल्लवी, प्रिया अरोड़ा, सुरभि अग्रवाल, सुरभि तनेजा, गीता, करण कुमार, शुभम, गीतिका, हरसिमर कौर, जयसिका, नवदीप, नवदिश गंभीर, प्रियंका देवी, रोशनी वर्मा, शायना, श्रुति मेहरा, सोनम नाहर, गौरव रत्ता, किरणदीप कौर, प्रिया, प्रिया खुराना, करणवीर सिंह, साक्षी त्यागी, विकास शर्मा, सुमित, सुनाली, कामिनी, राणा, पलकप्रीत कौर, आशीष कुमार, अदिति, आदित्य सैनी, अक्षय कुंद्रा, भूपेश अरोड़ा, मानसी महाजन, रुकसाना
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।