डिप्स नूरमहल में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित
जालंधर: डिप्स स्कूल नूरमहल में जीवन में
विभिन्न रंग विषय पर आधारित रंगारंग
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का
नेतृत्व स्कूल की प्रिंसीपल पूनम शर्मा ने किया।
कार्यक्रम का आरम्भ ज्योंति प्रज्ज्वलित करके किया
गया। इसी के साथ नन्हें मुन्हों ने रंगों के महत्व
के बारे में बताते हुए गीत ह्लमुझे पसंद है सेब
क्योंकि है यह लालह्व प्रस्तुत किया। कक्षा प्रथम व
द्वितिय द्वारा लघु नाटिका रेनबो में यह संदेश
दिया गया कि हर रंग हमारे जीवन में महत्व
रखता है, रंगों के बिना यह संसार शून्य है। इस
गोल्डन मीट में बच्चों ने कम्पयूटर प्रै•ानटेशन
में बताया गया कि किस प्रकार से उन्हें विभिन्न
स्थानों व संस्थाओं का मनोरंजक एवम ज्ञान
वर्धक दौरा करवाया जाता है। इसी के साथ
उन्होंने वहां की कार्यप्रणाली के बारे में
भी सबको अवगत करवाया। कार्यक्रम में मुख्य
आकर्षण का केन्द्र के.जी व प्रैप के बच्चों
द्वारा पेश कोरियोग्राफी रही, जिसमें
उन्होंने दर्शाया कि रंग कभी किसी के साथ
भेदभाव नहीं करते । रंग सबको एक समान खुशी
प्रदान करते हैं। रंग जीवन को सही ढंग से
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।