जालंधर (पवन):देहात पुलिस के सीआईए स्टाफ की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान प्रीतम पाल सिंह पुत्र कश्मीर सिंह वासी आदमपुर धर्मेंद्र सिंह पुत्र वसंत सिंह वासी गणेश नगर रामा मंडी के तौर पर बताई जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि देहात सीआईए स्टाफ के प्रभारी विपन कुमार टीम के साथ पूरनपुर गेट पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान उक्त आरोपी अल्टो गाड़ी में सवार होकर आते दिखाई दिए तलाशी के दौरान आरोपी प्रितपाल से 100 ग्राम और आरोपी धर्मेंद्र से 20 ग्राम हीरोइन बरामद हुई पुलिस ने आरोपियों के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।