APJ कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स की शान दार विरासत को आगे बढ़ते हुए जो वरिष्ठ घराने संभंधित प्रिसिद्ध संगीत कार इस सत्र से कॉलेज में अपनी सेवाएं देंगे प्रधानाचार्य डॉ सुचित्रा शर्मा ने कहा इस विषय में जानकारी देते हुए बताया की ग्वालियर घराने की ख्याल गायकी की जाने माने कला कार श्री कुमार गौरव कोहली म्यूजिक वोकल विभाग में तथा सोनिया शाज़पुर घराने के कलाकार श्री समरजीत कुमार सैन म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट विभाग में इस सत्तर से शामिल होने जा रहे है। उन्हों ने बताया की श्री कुमार गौरव कोहली 7 वर्ष की छोटी उम्र से ही संगीत के साथ जुड़े हुए है संगीतज्ञो के परिवार से जुड़े होने के कारण यह आज तक कई सम्मान प्राप्त कर चुके A ग्रेड आर्टिस्ट श्री समरजीत कुमार सैन लगातार 26 वर्षो से सुप्रसिद्ध संगीत कार पंडित बुद्धदेव दस गुप्ता से दिशा निर्देश ले रहे है। डॉ सुचित्रा सेन ने कहा यह दोनों संगीत के महारथी है। जहा एक तरफ कॉलेज की गौरव शैली परंपरा को आगे बढ़ांएंगे वहां दूसरी तरफ भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध परम्परा को युवा पीढ़ी तक पहुंचा कर उसके शाश्वक सौंदर्य को आगे लेकर जायेंगे
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।