नोएडा: ESI अस्पताल के बेसमेंट मे लगी आग, आग पर काबू पाने का काम जारीनोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में ESI अस्पताल में आग लग गई है, आग को नियंत्रित करने का काम जारी है. आग नोएडा के सेक्टर 24 स्थित ईएसआई हॉस्पिटल के बेसमेंट में इनवर्टर में लगी है. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर हैं. बेसमेंट में पार्किंग की जाती है. अस्पताल को खाली करवा लिया गया है. लेकिन धुए की वजह से कई मरीजों को शिफ्ट किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को सुबह करीब आठ बजे इसकी जानकरी मिली, जिसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

गौरतलब है कि दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में भी आज ही एक प्रिंटिंग प्रेस में आग लग गई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि आग लगने की सूचना तड़के 2.38 बजे मिली.उन्होंने कहा,”मौके पर दमकल की कुल 30 गाड़ियां हैं. एक व्यक्ति की मौत हो गई और शव निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है.”उन्होंने कहा कि तीन मंजिला इमारत में आग भूतल और दूसरे तल पर लगी थी

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।