सेवा में
मुख्यमंत्री
पंजाब
विषय: अफवाह फैलने और समाज मे डर फैलने के संबंध में
महोदय,
मैं आपको समाज मे फैली अफवाह और डर के बारे में सूचित करना चाहता हूँ। वर्तमान में मुख्यतः दो कारण अधिक प्रभावी हैं

  1. Ess Global के मालिक Gurinder bhatti और R S Global के मालिक Sukhchian Singh Rahi ने लॉक डाउन की तिथि जून 2020 तक बढ़ाने की खुद ही घोषणा कर के समाज मे भ्रम और अफरा तफरी फैलाने का काम किया। या तो ये लोग स्वयं को मुख्यमंत्री से ऊपर समझ रहे है। या इनकी कोई सोची समझी साजिश है।इस प्रकार के फैसले लेना और कहना केवल सरकार का काम है किसी व्यक्ति का नही है।
  2. Gurinder bhatti और Sukhchian Singh Rahi ने फेसबुक के माध्यम से समाज मे कैनेडा और UK का वीसा दिलाने का विज्ञापन दिया। उस विज्ञापन में ये भी कहा गया कि अभी न apply करने पर यह अवसर निकल जायेगा। जिससे मौके का फायदा उठाकर मोटी रकम अफवाह फैला कर कमाया जा सके।
    महोदय, खुद को मुख्यमंत्री समझते हुए लॉक डाउन की तिथि बढ़ाने का भ्रम फैलाना और इस भ्रम का लाभ उठाकर जनता को लूटने का ये आपराधिक षडयंत्र है और सोची समझी साजिश है। इस समय तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करना चाहिए।

विदित हो कि इस समय COVID 19 के नाम की माहमारी पूरी दुनिया मे बड़े स्तर पर फैली है। पंजाब भी इस बीमारी से प्रभावित है। आज की परिस्थिति साधारण नही है। इस समय फैली एक भी गलत सूचना पंजाब और देश को अप्रिय स्थिति में पहुचा सकता है।
मेरा अनुरोध है कि आईटी एक्ट, महामारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में उक्त व्यक्तियों/ संस्थाओं पर प्रभावी कार्यवाही करें। जिससे समाज मे फैली भ्रम की स्थिति को दूर किया जा सके।
धन्यवाद
भवदीय
अरविंद मिश्रा।9041477777

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।