जी एन ए यूनिवर्सिटी ने पंजाब में मैनेजमेंट के विद्यार्थयों के लिए बड़ी ऐतिहासक फल करते हुए यूनिवर्सिटी के कैंपस में ऑल इंडिया मैनजमेंट एसोसिएशन लैब (ए आई एम ए बिज लैब) की स्थापना कर दी जी एन ए यूनिवर्सिटी में ए आई एम ए बिज लैब का रस्मी तौर पर उद्घाटन युएनिवेर्सित्य केप्रो चांसलवर जी एन ए के डायरेक्टर गुरदीप सिंह सिहरा तथा ए आई एम ए के सेंटर फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट का डायरेक्टर डॉ नीरज कपूर ने सयुक्त तौर पर किया इस मौके पर आयोजित हुए प्रभावशाली समारोह में गुरदीप सिंह सिहरा ने कहा कि ए आई एम ए ‘बिज लैब’ सॉफ्टवेयर की स्थापना के साथ छात्र विभित्र प्रबधन रणनीतियों और दिए गए परिद्रिश्य पर रणनीति के साथ प्रयोग कर सकते है।

इस अवसर पर उपस्तिथिति को सम्भोधित करते हुए ए आई एम ए में प्रबंधन विकास केंद्र के निदेशक डॉ नीरज कपूर ने कहा कि ए आई एम ए बिज लैब आर्टिफीसियल इंटेलीजैंस तकनीक द्वारा ईंधन भारत है और एक प्रतिस्पर्धारत्मक जीवन सिखने का अनुभव प्रास करने वाला है पंजाब क्षेत्र में जी एन ए युनिवेर्सिटी लैब का अग्रदूत है डीन जी एन ए बिजनेस स्कूल डॉ संजीव अरोड़ा ने कहा कि टीम जी बी एस, ए आई एम ए लैब की स्थापना के लिए सम्मान महसूस करती है।

वाईस चांसलर डॉ वी के रत्त्न ने कहा की उनके साथ उनके कार्यक्रम के दौरान ए आई एम ए की सुविधा लेने के लिए जि एन ए युनिवेर्सिटी में प्रबंधन क छात्रों के लिए यह गर्व का क्षण है। ए आई एम ए सिद्धांत और व्यव्हार के बीच के गैप को काम करने जा रहा है। इस मौके पर जी एन ए यूनिवर्सिटी से समीर वर्मा मोनिका हंसपाल सहित भरी संख्या में गण्यमान्य मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।