लुधियाना : शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब की चार सीटों पर 21 अक्टूबर को होने जा रहे उप चुनाव के मद्देनजर में ईवीएम को सील करने से पहले ही मॉक ड्रिल में फर्जी वोटिंग करने की आशंका जताई है। पार्टी के सीनियर प्रवक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें पता चला कि कांग्रेस सरकार द्वारा सुबह ही मॉक पोलिंग के दौरान अकाली दल के एजेंटों को धक्केशाही के साथ रोक कर ईवीएम मशीनों की सीलिंग से पहले ही अपने उममीदवारों के हक में फर्जी वोट डालने की कोशिश में है। जिसके बारे में लुधियाना के डीसी व अन्य जगह पर हमने इसके बारे सूचना दे दी गई है। इसके अलावा आम तौर हम मांग करते रहे कि सरकार की धक्केशाही के कारण बाहरी लोगों को अधिक संखया में तैनात कर दिया जाता है। इन्हें बाहर करना तो जरूरी है ही लेकिन इस बार सत्ता रूढ दल के इशारे पर बड़ी मात्रा में दूसरे जिलों की पुलिस फोर्स निजी बाउंसरों के साथ उप चुनाव क्षेत्र में घुसे हुई है तथा अकाली दल के सरपंचों-पंचों व वर्करों को झूठे केस डालकर या किसी न किसी बहाने उठाया जा रहा है। चुनाव आयोग तुरंत इस फोर्स को उप चुनाव इलाकों से बाहर निकाले। उन्होंने दाखा व जलालाबाद में सबसे बुरी कानून की स्थिति करार देते हुए कहा कि लुधियाना रूरल का एसएसपी इस बारे में बिल्कुल फेल है तथा यहां पर कोई आईजी स्तर का अधिकारी तैनात करके निगरानी सौंपा जाए ताकि निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से चुनाव हो सके। शोर थमने से पहले सीएम अमरेंद्र कर रहे है मुकेरियां में रोड शो 21 अक्टूबर को देश के महाराष्ट्र व हरियाणा में विधानसभा चुनाव के साथ पंजाब की चार सीटों दाखा, फगवाड़ा, मुकेरियां व जलालाबाद में उप चुनाव के लिए प्रचार का काम आज शाम बंद हो जाएगा। इसी बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह मुकेरियां में पार्टी उममीदावार इंदू बाला के हक में रोड शो कर रहे है। सीएम ने लोगों को कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील की है। सीनियर अकाली नेता सुखदेव सिंह ढींडसा द्वारा राज्यसभा से पार्टी के नेता पद को छोड़े जाने के मामले में प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा है कि ढींडसा जैसे टकसाली नेता अकाली दल में घुटन महसूस कर रहे हैं और अन्य अकाली नेताओं को भी उनके रास्ते पर चलना चाहिए। 24 अक्तूबर को सुखबीर सेना का खात्मा हो जाएगा। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा एसवाईएल पर हरियाणा से बातचीत पर विचार करने संबंधी बयान पर सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर का बयान आया था कि यदि सुखबीर बादल एसवाईएल पर समर्थन करें तो तो उन्हें 4-5 सीटें खैरात में दे देंगे। लेकिन लोक इंसाफ पार्टी पंजाब के पानी की रक्षा के लिए वचनबद्ध है और मनप्रीत के बयान से इनकी सियासत सामने आ गई है। दाखा से अकाली दल के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह एयाली द्वारा कांग्रेस पर धक्केशाही करने संबंधी लगाए आरोपों पर बैंस ने कहा कि अपने वक्त 2014 में बैंस को चूडय़िां टाइट कर देंगे। अब इनकी अपनी चूड़ियां टाइट हो गई हैं, जो रास्ते में जाते लोगों की वीडियो बना रहे हैं और घबरा गए हैं। उन्होंने कांग्रेस व अकाली दल में सन्धि का आरोप लगाया। 2022 में अकाली दल खत्म हो जाएगी। श्री करतारपुर कॉरिडोर के लिए पाकिस्तान द्वारा 20 डॉलर प्रति व्यक्ति प्रति व्यक्ति फीस लेने पर जाने को लेकर बैंस ने कहा कि पाकिस्तान को गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए फीस छोडऩी चाहिए। उन्होंने धार्मिक मंच को लेकर अकाली दल और कांग्रेस में हो रही सियासत की भी निंदा की।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।