हरकमल, जालंधर : मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ बस्ती गुजां, दिलबाग नगर से 16 शक्तिपीठों के दर्शनों हेतु 1 जून से 6 जून तक ले जाई जा रही 25 वीं वार्षिक फलदायिनी यात्रा के उपलक्ष्य में निकाली जा रही झंडे की फेरी बस्ती दानिशमंदा स्थित गौरव के निवास स्थान पर पहुँची।
जहाँ महंत पप्पी पुजारी, गायक विक्की शहज़ादा ने पालकी में होकर सवार बाबा जी आए हैं और झंड़े की फेरी इत्यादी भजनों का गुणगान किया l इस अवसर पर पंडित राधे जी, मंदिर के ट्रस्टी राम मूर्ती, अरूण सेठ, सोनू वर्मा, सागर जैसवाल, अमृतपाल सिंह, अज्जु, शैली मोगला, संतोख़ सिंह राजू, जोगिंदर पहलवान्, मनीष तांगड़ा, दीपक, गौरव, संतोख सिंह राजू, सूरज, यशपाल, सुखदेव, सतनाम सिंह, विशाल, कृष्णा, साहिल सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित हुए l इस उपलक्ष में बाबा जी का विशाल भंडारा भी लगाया गया l