श्रीमती कमलेश बौरी की स्मृति मेंं नि:शुल्क स्वास्थ्य
शिविर का आयोजन
जालन्धर, 14 मई : स्व. श्रीमती कमलेश बौरी के
जन्मदिवस के उपलक्ष्य मेंं उनकी मधुर स्मृति में बौरी
मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के तहत
चल रहे स. सतनाम सिंह मैमोरियल इनोसैंट
हाट्र्स मल्टी स्पैशलिटी अस्पताल में 15 मई से 31
मई तक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
किया गया है, जिसमें हृदय रोग, स्त्री रोग, आंख व
दांत संबंधी समस्याएं व डायबिटीज़ की फ्री जांच की
जाएगी। शिविर में फ्री जांच का समय सुबह 9 बजे से
दोपहर 1 बजे तक होगा। इन रोगों के
विशेषज्ञ उपरोक्त सभी रोगों की जांच करेंगे
तथा इन रोगों से मुक्ति पाने के लिए सही मार्गदर्शन
करेंंगे। स्व. श्रीमती कमलेश बौरी के पुत्र डा.
अनूप बौरी व डा. चंद्र बौरी ज़रूरतमंदों की
सहायता के लिए सदैव तत्पर रहे हैं। वह समय-समय पर
आसपास के गांवों में फ्री मैडीकल चैकअप कैम्प लगाते
रहते हैं जोकि एक सफल व सराहनीय प्रयास है।
स्व. श्रीमती कमलेश बौरी एक सशक्त व कर्मठ महिला
रही हैं और उनका सम्पूर्ण परिवार उनके
पदचिन्होंं पर चलते हुए समाज के हित के लिए समर्पित
है। इनोसैंट हाट्र्स मल्टी स्पैशलिटी अस्पताल
टी.वी. टॉवर के पास, अड्डा खांबड़ा, नकोदर
रोड जालन्धर में स्थित है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।