राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों शोरों पर चली हुई है। पीएम मोदी भी दिल्लीवासियों से अपील कर चुके हैं कि इस सम्मेलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी आपकी है। सम्मेलन के दौरान लोगों को होने वाली दिक्कतों के लिए पीएम ने लोगों से माफी भी मांगी है। भारत इस बार जी20 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। जी20 शिखर सम्मेलन की 9 और 10 सितंबर को बैठक होने वाली है। इस बैठक को देखते हुए दिल्ली में होटलों मालिकों ने अपने होटल की कीमतें तीन गुना तक बढ़ा दी है। बता दें कि, ग्लोबल समिट की बैठक से होटल इंडस्ट्री में काफी डिमांड देखी जा रही है। अमेरिका राष्ट्रपित जो बाइडेन भी मीटिंग में भाग लेने के लिए भारत आने वाले हैं। खबरों के मुताबिक जिस होटल में बाइडेन रहने वाले हैं उसका एक दिन का किराया 20 लाख रुपए है। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में होटलों के सुइट्स और कमरों के किराए में भारी उछाल देखा जा रहा है। जिन होटल का किराया आमतौर पर 15 से 20 हजार हुआ करता था उसकी कीमत अब लाखों में पहुंच गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, होटलों के सुइट्स और कमरों की डिमांड में उछाल के चलते इनके किराए में भी तेजी देखा जा रही है। विदेशी मेहमानों के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एयरोसिटी में एक होटल में लग्जरी सुइट का दाम एक रात के लिए 20 लाख रुपये तक हो गया है। ITC मौर्या, लीला, एरोसिटी, ताज पैलेस समेत कई होटलों में रूम्स विदेशी मेहमानों के लिए पहले से ही बुक हैं। जिनकी कीमत 15-20 लाख रुपये एक दिन की हैं।

पी-5 देश के मिशन को जनपथ के पास के एक होटल के लग्जरी सुइट के लिए एक रात का किराया लगभग 15 लाख रुपये किराया बताया गया है। जी-20 समिट में अपने वाले मेहमानों के लिए जिन फाइव स्टार होटल्स में बुकिंग की गई है उनमें होटल ताज महल, ली मेरिडियन, शांगरी-ला, ताज पैलेस, मौर्य शेरेटन, इंपीरियल, ओबेरॉय और लीला शामिल है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।