नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के टि्वट पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री औ पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती इतना खफा हो गई कि उन्हें ट्विटर पर उन्हें ब्लॉक कर दिया। महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अनुच्छेद 370 खत्म करने का मतलब होगा कि कश्मीर में भारत का संविधान प्रभावी नहीं होगा और भारतीय इसे नहीं समझते तो वे गायब हो जाएंगे और उनकी कहानी खत्म हो जाएगी। इस पर गंभीर ने टि्वट किया, ‘‘यह भारत है, आपके जैसा धब्बा नहीं जो गायब हो जाएगा।’’ गंभीर के बयान पर महबूबा मुफ्ती की तरफ से तीखा जवाब आया। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करती हूं कि भाजपा में आपकी राजनीतिक पारी आपके क्रिकेट करियर की तरह बहुत खराब न रहे।’’
गंभीर ने कहा, ‘‘ओह! तो आपने मेरे ट्विटर हैंडल को अनब्लॉक कर दिया। यह आपके व्यक्तित्व में गहराई की कमी दिखाता है। कोई आश्चर्य नहीं कि आप जैसे लोग हाथ के मुद्दों को सुलझाने के लिए संघर्ष करते रहें।’’ महबूबा ने गंभीर की मानसिक सेहत पर भी चिंता जता दी। उन्होंने लिखा- मैं आपको ब्लॉक कर रही हूं। आप 2 रुपए प्रति ट्वीट के हिसाब से कहीं और ट्रोल कर सकते हैं। आप कश्मीर के बारे में कुछ नहीं जानते। इस पर गंभीर ने जवाब दिया, “महबूबा मुफ्ती मेडम, आपके द्वारा ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए जाने से काफी खुश हूं। लेकिन एक बात बता दूं कि इस ट्वीट को लिखते समय 1,365,386,456 भारतीय हैं। आप उन्हें कैसे रोकेंगी?”