बठिंडाः बठिंडा में अकाली यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने अपने होस्टल वार्डन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद एक होस्टल की छात्राओं का आरोप है कि टॉयलेट में सैनिटरी पैड किसने फेंका, इसकी जांच करने के लिए सभी छात्राओं के जबरन कपड़े उतरवाए गए। हॉस्टल की छात्राओं से वार्डन द्वारा कपड़े उतरवाने को लेकर छात्राओं ने प्रदर्शन किया। जिक्रयोग्य है कि कुछ दिन पहले होस्टल की वार्डन ने लड़कियों की कपड़े उतरवाकर तलाशी ली थी। जिसके बाद होस्टल की छात्राओं में काफी रोष पाया जा रहा था।
अकाल यूनिवर्सिटी की करीब सैकड़ों छात्राओं ने निंदनीय और शर्मनाक घटना के खिलाफ कैंपस में विरोध-प्रदर्शन किया। प्रशासन ने छात्राओं के गुस्से और प्रदर्शन को देखते हुए काम यानी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो सुरक्षाकर्मियों और वार्डन को टरमिनेट कर दिया।