
नई दिल्ली : नई दिल्ली में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई और आरोपी अभी तक फरार है। पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति से फोन कॉल के जरिए हत्या की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। युवती का शव जीटीबी एनक्लेव के पास एक गली में पड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस आरोपी की पहचान और घटना के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार जब घटना की जानकारी दी गई तो फोन करने वाला व्यक्ति मौके पर नहीं था। पुलिस ने बताया कि युवती की उम्र करीब 20 साल के आसपास हो सकती है लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मामले की तहकीकात की जा सके।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।