जालंधर : अर्थव्यवस्था की चिरस्थाई व संतुलित वृद्धि को ध्यान में रखते
हुए हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कामर्स
एंड मैनेजमैंट द्वारा अकादमिक सेशन 2019-20 से बी.कॉम
फाइनेंशियल सर्विसिज़ की शुरूआत की जा रही है।
कॉलेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया
कि एचएमवी हमेशा से ही इंडस्ट्री-अकादमिया गैप को कम
करने के लिए कार्यरत रहा है। बी.कॉम फाइनेंशियल
सर्विसिस की शुरूआत इसी दिशा में एक और प्रयास है। इस
कोर्स का उद्देश्य छात्राओं को आवश्यक कला प्रदान करके
उन्हें फाइनेंशियल सविर्सिस के क्षेत्र में विशेषज्ञ
बनाना है। कोर्स के बाद छात्राओं को कई करियर
अवसर उपलब्ध हैं जिनमें फाइनेंशियल एनालिसिस,
पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, इंश्योरैंस एडवाइज़र,
अकाउंटेंसी टेक्नीक एनालिसिस तथा फंडामेंटल एनालिसिस
शामिल हैं। इसके अतिरिक्त छात्राएं अपना ऑनलाइन
ट्रेडिंग टर्मिनल शुरू करके स्वतंत्र ट्रेडर भी बन
सकती हैं।
डीन अकादमिक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. कंवलदीप कौर
ने बताया कि अर्थव्यवस्था के विकास में फाइनेंशियल सविर्सिस
बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। भारत में वर्कफोर्स की
कोई कमी नहीं है। सिर्फ जो चीज़ चाहिए, वह है सही
ट्रेनिंग। यहां शिक्षण संस्थाओं की भूमिका बहुत
महत्त्वपूर्ण हो जाती है। हंसराज महिला महाविद्यालय के
कई संस्थानों के साथ एम.ओ.यू. हुए हैं। जिनमें यूको बैंक,
कोआपरेटिव बैंक स्टॉफ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, फ्लिप
(फिनइनिशिएटिव लर्निंग इनिष्यिेटव प्राइवेट लिमिटेड)
शामिल हैं, ताकि छात्राओं को फाइनेंशियल सर्विसिस के
क्षेत्र में उचित ट्रेनिंंग दी जा सके।
यह उल्लेखनीय है कि कालेज में पहले से ही
सफलतापूर्वक बी.वॉक (बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसिस)
कोर्स चल रहा है इंडस्ट्रीज़ जैसे यूनियन बैंक आफ
इंडिया, यूको बैंक, सेंटर फार इन्वैस्टमैंट एजुकेशन
एंड लर्निंग, मुंबई आदि से रिसोर्स पर्सन आते रहते हैं जो
कि छात्राओं को नवीनतम विकास से अवगत करवाते हैं।
पाठ्यक्रम के अतिरिक्त छात्राओं को उच्च स्तर की
परीक्षा जैसे नेशनल सर्टीफिकेशन ऑफ फाइनेंशियलक
मार्किटस (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा प्रमाणीकृत को पास
करने के लिए भी गाइडेंस दी जाती हैं। कॉलेज की
छात्राओं ने इसके विभिन्न माड्यूल पास भी किए हुए हैं तथा
इंडस्ट्री में उनकी बढिय़ा प्लेसमेंट है। प्राचार्या
प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि कालेज की ओर से
मैरीटोरियस व आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को प्रति वर्ष
1 करोड़ रुपए की स्कालरशिप, विशेष छूट व टोटल
फ्रीशिप भी दी जाती है।