जालंधर : पंजाब सरकार ने IAS अधिकारी रवि भगत को मुख्यमंत्री भगवंत मान का प्रधान सचिव नियुक्त किया है. रवि भगत फिलहाल सीएम के स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी हैं. इससे पहले एडीजीपी गौरव यादव सीएम भगवंत मान के स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे. वह 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. सीएम मान के पदभार संभालने के तत्काल बाद उनकी नियुक्ति हुई थी.रवि भगत बतौर प्रधान सचिव 1990 बैच के आईएएस अधिकारी विजय कुमार सिंह का स्थान लेंगे जिन्हें दिसंबर 2023 में यह जिम्मेदारी दी गई थी. जुलाई 2023 में ए वेणु प्रसाद के इस्तीफे के बाद यह पद रिक्त हो गया था जिसके बाद विजय कुमार की नियुक्ति हुई थी.रवि भगत लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास बोर्ड पर भी अहम पदों पर हैं. आईएएस अधिकारी रवि भगत पंजाब ग्रामीण विकास बोर्ड के सचिव और लोक निर्माण विभाग (बिल्डिंग एंड रोड्स) के प्रशासनिक सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वह 2023 में सीएम मान के स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाए गए थे. रवि भगत को पीडब्ल्यूडी और मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी 2024 में दी गई थीआईएएस रवि भगत की जगह किन्हें स्पेशल प्रिंसिपल सेक्ट्ररी बनाया गया है इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. सीएम भगवंत मान मार्च 2022 में पंजाब के सीएम पद पर आसीन हुए थे. उनके सीएम बनने के बाद से अब तक तीन प्रधान सचिव बदले जा चुके हैं.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।