सर्व सुख सेवा मिशन के चेयरमैन अरविंद शर्मा ने साेमवार काे जालंधर नगर निगम के माैजूदा कमिशनर आईएएस अधिकारी करनेश शर्मा के खिलाफ बेहद गंभीर आराेप लगाते हुए ईडी  के पास लिखित में एक शिकायत साैंपी है।अपनी शिकायत में अरविंद शर्मा ने करनेश शर्मा के ऊपर स्मार्ट सिटी के फंडाें का दुरूपयाेग करने, सरकारी जगह पर दफ्तर न खाेलकर लाखाें रूपए किराये की जगह लेने, नियम ताेड़कर नियुक्तियां करने आदि के बेहद गंभीर आराेप लगाए हैं।ई़डी में उनकी लिखित शिकायत रिसीव कर ली गई है। इस शिकायत पर ईडी द्वारा क्या कारवाई की जाती है, क्या वाकई करनेश शर्मा ने काेई नियम ताेड़े हैं या फंडाें का दुरूपयाेग किया है, यहा ताे मामले की जांचे का बाद ही साफ हाे पाएगा, मगर इतना कहना गल्त नहीं हाेगा कि करनेश शर्मा के ऊपर पिछले कुछ समय से लगातार आराेप लग रहे हैं। जिससे कहीं न कहीं उनके कामकाज पर प्रशनचिन्ह लगना स्वाभाविक है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।