जालंधर- (नितिन कौड़ा)- डीएवी कॉलेज के कामर्स फ़ोरम द्वारा इंटर कॉलेज कॉम्पटिशन ” कॉमर्स फेस्ट 2019″ का आयोजन किया गया। जिसमें दो सौ से अधिक स्टूडेंट्स ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल डा। एस। के। अरोड़ा, वाईस प्रिंसिपल एवम कॉमर्स विभाग के मुखी प्रो। वी।के। सरीन, कॉमर्स फोरम की प्रेजिडेंट प्रो। ईशा सेहगल ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल डा। एस। के। अरोड़ा, वाईस प्रिंसिपल एवम कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष प्रो। वी।के। सरीन, कॉमर्स फोरम की प्रेजिडेंट प्रो। ईशा सेहगल, सी ए मनीष सोनी, आरजे बिंदास विकास अन्य प्रोफेसरों द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई।
प्रिंसिपल डा। एस। के। अरोड़ा ने आए हुए गणमान्यों अतिथियों का डीएवी के प्रांगण में पहुंचने पर धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज सदैव ऐसे फेस्ट का आयोजन करने को प्राथमिकता देता है। इनके द्वारा विद्यायार्थिओं के अंदर की प्रतिभा निकल कर बाहर आती है एवम उन्हें अपना हुनर दिखाने का एक बेहतरीन मंच मिलता है। उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें दी।
वाईस प्रिंसिपल एवम कॉमर्स विभाग के मुखी प्रो। वी।के। सरीन ने कॉमर्स विभाग के इस आयोजन पर अपनी प्रसन्ता व्यक्त करते कहा कि हमें गर्व है कि आज हम यह फेस्ट आयोजित कर रहे हैं, जिससे बच्चों को पढ़ाई के इलावा अन्य गतिविधियों में भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। हम सदैव ही विद्यार्थियों के विकास के लिए कार्य करते रहे हैं और करते रहेंगे। इस दौरान सी ए मनीष सोनी जी ने विद्यार्थिओं को सम्बोदित करते हुए कहा कि युवा आज भारत की ताकत है। आप सब युवा हो आप ही आने वाले भारत के निर्माता हो। उन्होंने विद्यार्थिओं को पढ़ाई के साथ साथ ऐसे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और उन्हें इस प्रतियोगिता एवम उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिताएं के रेज़ल्ट्स इस प्रकार रहे : मिस फेयरवेल- नेहा कक्कड, मिस्टर फेयरवेल चरणजोत , मिस चार्मिंग – ज्योति, मिस्टर हैंडसम- जतिन सभरवाल, मिस विज़्डम-अनमोल बत्रा, बेस्ट अटाइअर- सिमरजीत, रंगोली-कनिका और स्टेफी , पूजा थाली : दृष्टि , कुकिंग विधाउट फ़ाइअर: – भूपेश और प्रोनिका को प्रथम पुरस्कार, मलाइका और ऋतिक रनर अप , ग्रूप डान्स : ख़ुशप्रीत एंड ग्रूप फ़र्स्ट और पुनीश एंड ग्रूप सेकंड, स्किट : बैकबैनचर टीम
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।