जालंधर (नितिन कौड़ा): पत्रकार राजेश शर्मा पर हुए हमले से जालंधर के पूरे मीडिया जगत में रोष है। इसी घटना के रोषस्वरूप डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (डीएमए) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में पत्रकार राजेश शर्मा पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की गई कि जल्द से जल्द हमले के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
डीएमए के सभी सदस्यों ने एक सुर में कहा कि पत्रकारों पर किए जा रहे ऐसे हमले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और पत्रकारों की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए। डीएमए के सदस्यों ने कहा कि पत्रकारों ने सारा दिन फील्ड में रहना होता है और ऐसे हमलों पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।