के.एम.वी. में सट्रैस फ्री लीविंग एंड इमोशनल
फिटनैस विषय पर लैक्चर कम वर्कशाप का आयोजन

भारत की विरासत संस्था कन्या
महाविद्यालय, आटोनामस कालेज, जालंधर
के पोस्ट ग्रैजुऐट डिपार्टमैंट आफ
साईकोलॉजी द्वारा स्ट्रैस फ्री लीविंग
एंड इमोशनल फिटनैस विषय पर लैक्चर
कम वर्कशाप का आयोजन किया गया।
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय
विश्वविद्यालय, माऊंट आबू से बी.के.
मीनाक्षी तथा बी.के. सलिल अदालक्खा ने
बतौर मुख्य वक्ता इस प्रोग्राम में शिरकत
की। अपने संबोधन में मुख्य वक्ताओं ने
मानवीय जीवन में रो•ामर्रा आने वाली
रुकावटों से उत्पन तनाव से बचने के
व्यवहारिक तरीके सांझा किए और
साथ ही जीवन में साकारात्मक सोच के साथ-
साथ उचित सिद्धांतों को अपनाने की सलाह
दी। इसके इलावा इस प्रोग्राम के दौरान
अध्यापकों व छात्राओं के लिए
मैडीटेशन सैशन का भी आयोजन किया
गया तथा उनको •िांदगी में शांति,
प्यार और सदभावना को अपना कर
उचित जीवन जाच के लिए प्रेरित किया गया।
विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा
द्विवेदी ने मुख्य वक्ताओं का धन्यवाद करते
हुए कहा कि संतुलित जीवन के लिए ऐसे
प्रोग्रामों का आयोजन होना •ारुरी
है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अध्यात्मिक विचारों के साथ-साथ भावनात्मक
विचारों के विकास के लिए ऐसे प्रोग्रामों
का आयोजन निरंतर होता रहना
चाहिए ताकि उचित समाज का सृजन किया
जा सके। साथ ही उन्होंने साईकोलॉजी
विभाग द्वारा इस प्रोग्राम के सफल आयोजन
के लिए किए गए प्रयत्नों की सराहना की।
प्राचार्या

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।