KMV स्कूल में चल रहा दस दिवसीय समर कैंप आज हुआ समाप्त
जालंधरः संस्कृति के.एम.वी स्कूल में चल रहे दस दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह अत्यंत हर्षोल्लास से किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने दस दिनों में सीखी अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रदर्शनी के माध्यम से सीखी विभिन्न प्रकार की पेटिंग एवं न्यूज पेपर बैग बनाकर प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने और पर्यावरण संरक्षित वस्तुओं के प्रयोग का संदेश दिया। गायन क्लब के विद्यार्थियों ने पायों जी मौने राम रत्न धन पायो नृत्य क्लब के विद्यार्थियों ने रिमिक्स गाने पर डांस प्रस्तुत किया। समर कैंप के विद्यार्थियों को योगा, ताइक्वाडों, पर्सनेलिटी ग्रूमिंग के माध्यम से अच्छे व्यक्तित्व के लिए सभी गुणो का विकास करने की महत्ता को समझाया गया। जिससे विद्यार्थी, मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक एवं स्वस्थ शरीर हेतु आवश्यक बातो को ध्यान में रखकर शिक्षा के साथ साथ व्यक्तित्व को भी निखार सके। समर कैंप के दौरान विद्यार्थियों को संतुलित आहार देकर खाने पीने की पौष्टिकता का महत्व समझाया गया। स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती रचना मोंगा जी ने समर कैंप में आए विद्यार्थियों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने अनुभव को ग्रीष्मावकाश में प्रयोग कर कुछ नया करने के उत्साह से प्रफुल्लित रहेगा एवं सीखी हुई बातों से अपने आसपास के वातावरण को प्रभावित करेगा।