के.एम.वी. में सी.ए. फाउंडेशन कोर्स की कोचिंग क्लासिज़ पूरे ज़ोरों पर आई.सी.ए.आई. के सहयोग से सी.ए. फाऊंडेशन कोर्स चलाया जा रहा है
भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया टूडे
द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त) शिक्षा
के क्षेत्र में नए पायदान चढ़ते हुए
विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए
अग्रसर है। इसी दिशा में कालेज के
पोस्ट ग्रैजुऐट डिपार्टमैंट आफ
कामर्स एंड बिजनैस एडमिनिस्ट्रेशन ने
नई उंचाईयों को छूते हुए
इंस्टिच्यूट आफ चार्टड अकाऊंटेंसी
आफ इंडिया (आईसीएआई) के साथ
करार किया है जिसके तहत के.एम.वी. में
आई.सी.ए.आई. के सहयोग से सी.ए.
फाऊंडेशन प्रोग्राम की कोचिंग का 2०18
में पहला बैच शुरु हुआ था। इस प्रोग्राम
के दूसरे बैच को भी अच्छा रिस्पांस मिल
रहा है। गौर हो कि के.एम.वी. पंजाब
का पहला कालेज है जिसके द्वारा यह
आई.सी.ए.आई. के सहयोग से सी.ए.
फाऊंडेशन की ओरल कोचिंग शुरु की
गई है। इस फाऊंडेशन की कोचिंग कई
वर्षों से कामर्स पढ़ा रहे अनुभवी
अध्यापकों द्वारा दी जा रही है।
जिसमें छात्राओं द्वारा भी पूरे जोश
के साथ भाग लिया जा रहा है। कालेज
प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने
कामर्स विभाग की अध्यक्षा डा. नीरज
मैनी और अन्य स्टाफ मैंबर्स को बधाई दी
और कहा कि के.एम.वी. के कामर्स विभाग
का देश की अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं
एनआईएसएम, एनएससी और सिक्योरिटी
एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया (सेबी) के साथ
भी समझौता हो चुका है। देश की इन
प्रतिष्ठित फाईनेंशियल संस्थाओं के साथ
कालेज का करार होने से छात्राओं
का व्यवहारिक ज्ञान बढ़ेगा और
कंपीटेटिव एगज़ाम उर्तीण करने में
भी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि सी.ए.
जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
छात्राओं को अब कालेज में ही कोचिंग
दी जा रही है ताकि उन्हें बाहर
जाकर असुविधा न हो। कालेज प्राचार्या
ने कहा कि इस प्रोग्राम की कोचिंग कालेज
के बाहर के छात्र भी ले सकते हैं।