कन्या महाविद्यालय, जालंधर

के.एम.वी. कॉलजिएट सीनियर सैकंडरी
स्कूल में नवोदित वैज्ञानिकों के लिए एक दिवसीय वर्कशाप आयोजित

के.एम.वी. के इनोवेशन हब में साईंटीफिक
व्यवहारिक गतिविधियों से रुबरु करवाया गया

के.एम.वी. कॉलजिएट सीनियर सैकंडरी
स्कूल, जालंधर स्कूल में 1०+1 व 1०+2 के साईंस
के विद्यार्थियों की रचनात्मकता को वैज्ञानिक
सोच देने के लिए फि•िाक्स विभाग द्वारा स्थापित
इनोवेशन हब में एक दिवसीय वर्कशाप का
आयोजन किया गया। गौर हो कि फिजिक्स
विभाग द्वारा इंडियन एसोसिएसन आफ फिजिक्स
टीचर्स (आईएपीटी) एंड रिज़नल काऊंसिल,
जयपुर राजस्थान के सहयोग से इनोवेशन हब
स्थापित किया गया है। इस वर्कशाप को आयोजित
करने का उदेश्शय साईंस के विद्यार्थियों में
साईंस संबंधित विभिन्न बारीकियों को समझने
की कला और कई नवीनतम आयामों को
विद्यार्थियों के साथ रुबरु करवाना था। इसके
साथ-साथ इस वर्कशाप में विद्यार्थियों को दिनचर्या
में प्रयोग होने वाली कई साईंटीफिक
गतिविधियों को व्यवहारिक तरीके से सिखाया
गया। इसके साथ-साथ फिजिक्स के उपकरण जैसे
एनहारमोनिक आस्कीलेटर, सरकुलर
पैंडुलम, कुण्डस टियूब, स्ट्रिप
आस्कीलेटर, सीरिज़ आफ पैंडुलम और
रेसिंग ट्रैक आदि के माध्यम से छात्राओं
को व्यवहारिक तरीके से फिजिक्स की विभिन्न
अवधारणाओं के बारे में समझाया गया।
इस इनोवेशन हब में छात्राओं ने अन्य साईंस
के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न हैंड
मेड प्रोजैक्टस जैसे लेज़र सिक्योरिटी
सिस्टम, एयरगन, राकेट लांचरस, रिमोर्ट

कंट्रोलड रोबोट आदि माडल भी देखे। इस
अवसर पर कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा
द्विवेदी ने कहा कि इनोवेशन हब विज्ञान की
छात्राओं में वैज्ञानिक सोच पैदा करने में
मदद कर रहा है और नवोदित वैज्ञानिकों
को रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए एक
प्लेटफार्म उपलब्ध करवाएगा। कालेज
प्राचार्या ने कहा कि इस इनोवेशन हब में
बाहरी स्कूलों के साईंस के विद्यार्थी आकर
व्यवहारिक तरीके से विज्ञान की
बारीकियों को समझ सकते हैं। इसी कड़ी में
कई स्कूलों के विद्यार्थी दौरा भी कर चुके
है। कालेज प्राचार्या ने फिजिक्स विभाग की
इस वर्कशाप को आयोजित करने की सराहना
की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।