जालंधर (नितिन कौड़ा): भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस कालेज, जालंधर में फिजिकल एजुकेशन विभाग द्वारा 8 मई 2019 को महिला खिलाडिय़ों के लिए स्पोर्टस ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कालेज ग्राउंड में विभिन्न खेलों वालीबाल, खो खो, साफ्टबाल, एथलैटिक्स, बास्केटबाल, फुटबाल, हैंडबाल, कबड्डी, क्रिकेट, वॉटर स्पोर्टस, जूडो कराटे, वूशू और ताईक्वांडो के स्पोर्टस ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।
गौर हो कि के.एम.वी. कालेज में खिलाडिय़ों को निशुल्क शिक्षा, फ्री होस्टल सुविधा और ट्रांस्पोर्ट सुविधा आदि दी जाती है। उन्होंने बताया कि उसी दिन ही ट्रायल देने वाली खिलाडिय़ों के ओरीजनल सैर्टिफिकेटस ऑन स्पार्ट चैक किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि के.एम.वी. का स्पोर्टस में उल्लेखनीय योगदान रहा है जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। अभी हाल में ही के.एम.वी. की हीरा कुमारी इंडियन वूमैन सॉफ्टबाल टीम में चयनित हुई है जो जकार्ता (इंडोनेशिया) में होने वाले एशियन वूमैन साफ्टबाल चैंपियनशिप 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। इसके साथ-साथ के.एम.वी. की रजनी ने फैडरेशन कप में सिल्वर मैडल एवं सीनियर नैशनल साफ्टबाल चैंपियनशिप में कांस्य मैडल जीता है। अन्य उपलब्धियों में रमनदीप ने सीनियर नैशनल साफ्टबाल चैंपियनशिप में कांस्य मैडल जीता एवं के.एम.वी. की 6 खिलाडिय़ों सुष्मिता, रजनी, रमनदीप, युविका, प्रकाश कौर और हीरा ने आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बेसबाल चैंपियनशिप में भाग लिया। के.एम.वी. की वालीबाल टीम, खो खो और हैंडबाल टीम ने जालंधर की डिस्ट्रिक चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता। रजनी, रमनदीप और सुष्मिता नार्थ जोन सॉफ्टबाल प्रतियोगिता में विजेता रही।
कालेज प्राचार्या ने बताया कि कालेज में जिमनेकिायम, हैल्थ क्लब, स्वीमिंग पूल और स्प्रालिंग प्ले ग्राऊंड की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि कालेज हमेशा से ही खिलाडिय़ों को बेस्ट से बेस्ट सुविधा उपलब्ध करवाता है ताकि वे स्टेट नैशनल और अंतराष्ट्रीय लैवल की प्रतियोगिता में भाग ले सकें। कालेज में खिलाडिय़ों को साल भर उपलब्ध करवाए जाने वाले ट्रेनिंग सैशनस और अन्य सुविधाओं के साथ-साथ खिलाड़ी गोल्ड, सिल्वर, कांस्य मैडल जीत कर कालेज व देश को गौरवान्वित करते है।