के.एम.वी. द्वारा शैक्षणिक टूर के
दौरान छात्राओं ने डी.एल.एफ. माल,
जीरकपुर का किया दौरा
भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज, जालंधर के एम.वाक
रिटेल मैनेजमैंट की छात्राओं को
शैक्षणिक टूर के दौरान डी.एल.एफ. माल,
जीरकपुर, हरियाणा लेकर जाया गया।
इस टूर में पूरे जोश और उत्साह से भाग
लेते हुए छात्राओं ने माल के विभिन्न विभागों
का दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने माल
मैनेजमैंट, इंटरनैशनल ब्रैंडस,
इनवैंटरी हैडलिंग, वेयर हाऊस
मैनेजमैंट, स्टोर आप्रेशनस, विजुअल
मरकेडाइ ज़िंग , फिक्सचर और लाईटिंग,
स्टोर ले आऊट एंड डिज़ाईन, कस्टमर
डीलिंग जैसी धारणाओं की व्यहारिक
जानकारी प्राप्त की। इसके बाद माल के
अधिकारियों के साथ संवाद रचाते हुए
छात्राओं ने रिटेल मैनेजमैंट विषय संबंधी
अपनी विभिन्न शंकाओं के तसल्लीबख्श जवाब भी
प्राप्त किए। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा
द्विवेदी ने इस ट्रिप के सफल आयोजन के लिए
आयोजकों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि
किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यहारिक
जानकारी छात्राओं के लिए सदा
फायदेमंद साबित होती है।