जालंधर : स्थानीय होटल में मेडिको कंसल्टेंट्स असोसिएशन की तरफ से नई प्रकार की दवाइया और इलाज के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई जिसकी प्रधानगी डॉ AS सिखों ने की और आये हुए विशेष महेमानो का स्वागत भी किया जिसमे अतुल नंदा जो की ऑटोमी जनरल पंजाब मुख्य महेमान थे इनके इलावा GS भुल्लर कमिश्नर ऑफ़ पुलिस जालंधर और वरिंदर कुमार शर्मा DC जालंधर ने विशेष रूप से इस आयोजन में अपना योगदान दिया डॉ SPS ग्रोवर जो की इनके ऑर्गनाइज़ सेक्रटरी है ने मंच को संभाला इनके इलावा ऑर्गनाइज़ चेयरमैन डॉ गिल डॉ विजय कुमार ने भी मंच को संभाला आज इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन फनियोरोलीजी स्किन हेयर लॉस मोटापा शुगर और कई बीमारियों के ऊपर चर्चा हुई और इस चर्चा में अपना योगदान देने के लिए डॉ पुनीत आलूवालिया डॉ सिमरन अनेजा डॉ GS जम्मू डॉ अतुल सचदेवा डॉ संजय डॉ गगन प्रिया डॉ बलदेव गुप्ता डॉ दलजीत सिंह डॉ RK दिमान डॉ अजय कुमार ने इस आयोजन में अपना सहयोग दिया।
इसके इलावा अलग अलग डाक्टरों ने अपने ऊपर आ रही समस्याओं जैसे की उनके ऊपर हर रोज़ कोई न कोई हमला होना उनके खिलाफ FIR लॉन्च करना और पंजाब एक्ट 26 (2018) और नया जो बना है उसके ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई इसमें अटॉर्नी जनरल ऑफ़ पंजाब पुलिस कमिश्नर जालंधर डिप्टी कमिश्नर जालंधर ने डाक्टरों की समस्याओं को सुना और उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की और उसका हल भी निकाला और बहुत ही जल्दी एक नया हेल्प लाइन नंबर भी जारी करने का भरोसा दिलाया इसके इलावा डॉ अमरजीत सिंह डॉ AS कुमार डॉ BS प्रहार डॉ GS डांग डॉ MS भूटानी डॉ नवजोत दहिया डॉ राकेश विग डॉ योगेश्वर सूद डॉ सुषमा चावला आदि इसमें मौजूद थे।