जालंधरः भारत सरकार के हुनर विकास और उधम मंत्रराले द्वारा तकनीकी शिक्षा को नौजवानो तक पहचाने के लिए चलाई जा रही सी.डी.टी.पी स्कीम के तहित प्रिसिपल डॉ जगरूप सिंह और प्रो कशमीर कुमार इंट्रनल कोआर्डिनेटर की अगवाई में मेहर चंद बहूतकनीकी कॉलेज जालंधर के सी.डी.टी.पी विभाग द्वारा अपने प्रसार केंद्रो किशनगढ़ और भोगपुर में नौजवानों के लिए कंम्प्यूटर एप्लीकेशन, सिलाई कढ़ाई और ब्यूटिशन के कोर्स चलाए जा रहे है। दिन बुधवार को भोगपुर केंद्र में एक सांझा प्रोग्राम आयोजित करते विद्यार्थियों की कैरीयर कोंसिल की गई और उन्हे नशो से दूर रहने के लिए प्रेरित किया ताकि वह उचेरी तकनीकी शिक्षा के साथ जुड़कर अपना और अपने देश का भविष्य उज्जवल बना सके। इस मौके पर सैटर इंचार्ज श्री सुखदेव राज और उनका सारा स्टॉफ मौजूद था। श्री विकरम खन्ना जी ने जहां बच्चो की कैरीयर कौंसिल की वही श्री भानू प्रताप ठाकूर द्वारा नशो पर सैमीनार किया गया जिस में लगभग 75 विद्यार्थी मौजूद थे।