जालंधर : M.G.N पब्लिक स्कूल का 43वाँ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह स्कूल के प्रागण में बड़े उत्साह से मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती नवनीत कौर बल (PCS) असिस्टैंट कमीश्नर (सुल्तानपुर लोधी) थी। स्कूल प्रिंसिपल KS रंधावा व वाईस प्रिंसिपल गुरजीत सिंह ने मुख्य अतिथि को पुस्तक व पौधे भेट किया। समारोह का शुभारंभ स्कूल के शब्द देह शिवा वर मोहे के साथ हुआ जिसमे वातावरण करे श्रद्धा व भक्ति से सराबोर कर दिया। हैड गर्ल ने मुख्य अतिथि व गणमान्य सज्जनों का स्वागत किया।

इस समारोह में कई प्रकार के कार्यक्रम जैसे गीत नृत्य नाटक के द्वारा विद्यार्थियों को जिंदगी जीने का जैसे अच्छे सन्देश दिए गए। नाता बहुत ही दिल को छू जाने वाले थे जिसने सभी दर्शको की आखों को नम कर गया। नाटक की प्रस्तुति दर्शको पर अपनी अमिट छाप छोड़ गयी।

प्रिंसिपल KS रंधावा ने विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा खेलों व संस्कृतिक छात्रों में प्राप्त की गई उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि नवदीप कौर बल (PCS) ने विश्यर्थियो को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरुस्कार दिए। मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेट किया। इस अवसर पर हेडमिस्ट्रेस संगीता भाटिया व रेनबो विंग इंचार्ज सुखम भी मौजूद थी। इस अवसर पर प्रिंसिपल MGN अर्बन अस्टेट जतिंदर सिंह तथा प्रिंसिपल MGN कपूरथला रश्मि शर्मा भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन चरनजीत सिंह राय और सेक्रटरी सरदार मुख्त्यार सिंह ढईया ने आए हुए विशेष मेहमान को धन्यवाद दिया और बच्चों को ऐसे ही भविष्य में कार्यक्रम पेश करने की प्रेरण दी। अतं में उन्होंने कहा कि अभिभावक और अध्यापकों में तालमेल से हम भविष्य में भी ऐसाे कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।