सीटी के स्कूलों में माताओं ने दिखाए किचन एवं
मॉडलिंग के कौशल
– सीटी वल्र्ड स्कूल और सीटी पब्लिक स्कूल में
मनाया गया मदर्स डे
जालंधर
सीटी वल्र्ड स्कूल और सीटी किडंरगार्टन
मक्सूदां कैंपस में शुक्रवार को मदर्स डे मनाया
गया। इस दौरान दोनों शिक्षा संस्थानों के नन्हें-
मुन्हें बच्चों ने अपनी माताओं के लिए अपार प्रेम का
इ•ाहार किया। सीटी वल्र्ड स्कूल में बेहद म•ोदार और मनमोहक
तरीके से मदर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम की
शुरूआत कुकिंग विदाउट फायर के साथ हुई। इस
दौरान माताओं ने खाना बनाया। किंडरगार्टन
के छात्रों ने अपने माताओं के लिए प्यार भरे
गाने गाकर उनको मंत्रमुगध किया। वहीं सीटी
पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी अपने मदर्स
के लिए मेरी मां, मां तु कितनी प्यारी है, उंगली
पकड़कर चलना सीखा दे गोदी उठा ले ना मां जैसे
मनमोह लेने वाले गाने गाए और नाच प्रस्तुत किया।
इसी के साथ वहां मौजूद लोगों ने मॉडलिंग एंव
मेंहदी डि•ााइन जैसे इवेंट में भाग लिया। इस
दौरान सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की को
चेयर-पर्सन पमरमिंदर कौर चन्नी, तानिका सिंह
मौजूद थे।