जालंधर: MSME टेक्नॉलजी सेंटर सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हैंड टूल्स जालंधर ने सर्टिफिकेट और टूल कीटस बांटने का एक समारोह आयोजित किया। जिसमे उन सभी विद्यार्थिओं को सर्टिफिकेट दिए गए जिन्होंने अपने कोर्सेस नेशनल SCST स्कीम्स के अंडर पुरे किये इंडस्ट्रियलिस्ट नरिंदर सिंहसागो और शरद अग्गरवाल ने बच्चो को सर्टिफिकेट और टूल किट्स प्रदान किये उन्होंने विद्यार्धिओं को अच्छी तरह कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा टूल कीटस का सही से उपयोग करने क लिए कहा। इस अबसर पर प्रिंसिपल / डायरेक्टर सरबजीत सिंह ने इंस्टिट्यूट को काफी फैसिलिटीज प्रदान की है। मिस्टर सागो और मिस्टर अग्रवाल के साथ साथ पी.के वर्मा ऍम.आर सालों, आनंद, आदि भी मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।