मुस्लिम भाईचारा कांग्रेस की पार्टी के उम्मीदवार के साथ चट्टान की तरह खड़ा है : जब्बार खान
जालंधर (संदीप ): पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रवासी सेल की ओर से कांग्रेस एमपी चौधरी संतोख सिंह की एक विशेष रैली का आयोजन मॉडल हाउस में प्रवासी सेल पंजाब के वाइस चेयरमैन और पंजाब बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन बोर्ड के मेंबर जब्बार खान की अध्यक्षता में किया गया इस दौरान कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एमपी चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि बीजेपी ने पूरे मुल्क में भय का माहौल पैदा कर दिया है जहां मुल्क में एजुकेशन , किसानों के मसाइल, मजदूरों के हुकूक और देश की तरक्की की बातें होनी चाहिए थी वहां नफरत के बीज बोई जा रही है। चौधरी ने मुस्लिम भाईचारे खास तौर पर कांग्रेस प्रवासी सेल पंजाब के वाइस चेयरमैन जब्बार खान से वादा किया कि कांग्रेस की सरकार आने पर मुस्लिम भाईचारे के डिवेलप और उनके उत्थान के लिए भलाई स्कीमैं लाएंगे, मुस्लिम भाईचारे देर से चली आ रही मांगे जल्द पूरा कर आएंगे। आपका सहयोग हमें बराबर मिला है इस बार भी आप बढ़-चढ़कर हमें वोट दें हम आपकी मांगों को जरूर पूरा करेंगे। सुशील रिंकू ने कहा कि पीएम मोदी ने नौजवानों को रोजगार के नाम पर पकोड़े चाय बेचने और चौकीदारी करने के काम में लगा रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है इस बार कांग्रेस का झंडा बुलंद होगा और पार्टी प्रधान राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे।
वहीं कांग्रेस एम पी चौधरी संतोख सिंह की हिमायत में बुलाई गई सभा को संबोधित करते हुए पंजाब के वाइस चेयरमैन और पंजाब बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन बोर्ड के मेंबर जब्बार खान ने कहा कि पंजाब का पूरा मुस्लिम भाईचारा कांग्रेस के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। 19 मई को पंजाब भर में प्रवासी भाईचारे और मुस्लिम भाईचारे का एक-एक वोट कांग्रेस को जाएगा । जब्बार ने कहा कि लोग बेसब्री से 19 मई का इंतजार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अब तक प्रवासियों के लिए कोई भलाई स्कीमैं नहीं लागू किया प्रवासी लोग आज भी अपने आप को अकेला महसूस कर रहे हैं उन्हें कांग्रेस से पूरा भरोसा है कि वह उनके मसाइल को हल करेंगे। इस अवसर पर पार्षद ओमकार राजीव टिका, कौंसलर बचन लाल ,कौंसलर लखोतर,गीत रतन खेड़ा, याकूब हुसैन नकवी, नासिर सलमानी इरशाद प्रधान ,अमजद अली खान , मोबीन अहमद, अरशद ,अख्तर सलमानी , मोहम्मद मुस्तकीम, अकबर अली, ताहिर हुसैन , शहजाद सलमानी , बनारसी मूसा,अयूब सलमानी,जुनैद खान,सोहेल खान,डॉ नासिर खान,हाजी ज़हीर मोहम्मद शाहिद व अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।