नई दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी से लड़ाई के बीच जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से एक नए ‘पीएम केयर्स फंड’ में दान देने का आह्वान किया, तो बड़ी संख्या में लोगों ने आगे आकर मदद की। अब सामने आया है कि इस फंड में जो दान आया, उसमें बड़ा हिस्सा सरकारी कंपनियों की तरफ से दान किया गया था। द इंडियन एक्सप्रेस को आरटीआई के जरिए मिली जानकारी में सामने आया है कि 28 मार्च को पीएम केयर्स फंड की लॉन्चिंग के बाद 38 पीएसयू ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलटी के तहत इस फंड में 2105 करोड़ रुपए दान किए थे। बता दें कि पीएम केयर्स फंड को विशेष तौर पर कोरोना महामारी के खिलाफ तैयारियों के लिए ही बनाया गया था। 31 मार्च 2020 तक इसमें 3076.62 करोड़ दान दिया गया, जिसमें 3075.82 करोड़ स्वेच्छा से दिया गया योगदान बताया गया।

द इंडियन एक्सप्रेस ने 55 पीएसयू कंपनियों से आरटीआई के जरिेए पीएम केयर्स फंड में दान का ब्योरा मांगा। इसमें 38 कंपनियों से प्रतिक्रिया आई, जिसमें सामने आया कि पिछले पांच महीनों में इस कंपनियों ने 2019-20 और 2020-21 के अपने निर्धारित बजट से 2105.38 करोड़ रुपए का योगदान फंड में दिया। गौरतलब है कि इससे पहले 28 मई को इंडियन एक्सप्रेस ने प्रधानमंत्री कार्यालय से भी चंदे से संबंधित जानकारी मांगी थी। हालांकि, तब पीएमओ की तरफ से इसे देने से इनकार कर दिया गया था और pmcares.gov.in पर अन्य जानाकारी के लिए कहा गया था।

हालांकि, पीएम केयर्स फंड की वेबसाइट पर अलग-अलग लोगों से मिले चंदे की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इसके बाद इंडियन एक्सप्रेस की अपील पर पीएमओ की तरफ से आगे कोई भी जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया गया। हालांकि, पीएसयू की तरफ से मिली जानकारियों के मुताबिक, उन्होंने दान की राशि अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलटी के उस फंड से दी, जिसका इस्तेमाल नहीं हो पाया था।

इन 38 पीएसयू में सबसे ज्यादा दान ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) की तरफ से 300 करोड़ रुपए का दिया गया। इसके बाद एनटीपीसी की तरफ से 250 करोड़ रुपए का चंदा दिया गया। बता दें कि ओएनजीसी ने इस साल का सीएसआर बजट कम किया है, हालांकि 2020-21 में पीएसयू का बजट आवंटन अभी निर्धारित होना है। इस बीच पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने फंड में अपने 2020-21 के सीएसआर फंड से ज्यादा राशि दान क दी। आरटीआई में PFC ने बताया कि उसे इस साल सीएसआर के लिए 150.28 करोड़ रुपए आवंटित हुए थे, पर उसका योगदान 200 करोड़ का था।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।