Organized a special program on law rights in District Jalandhar, information about rights of Third Gender

नीतिन कौड़ा, जालंधर- जिला जालंधर मे कानून अधिकार की तरफ एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मैं खासतौर पर थर्ड जेंडर के बारे मे बताया गया की उन के क्या क्या अधिकार होने चाहिए इस पर विस्तार पूर्व जानकारी दी गई।इस मौके पर 70 वकीलों ने भाग लिया।

इस मे विशेष तौर पर मानिए संजीव कुमार session जज और चेयरमैन डीएसएल और जोगिंदर सिंह सीजीएम सिक्योरिटी डी एस एल एस ने की।इस मंच की अध्यक्षता दीपक राणा शान फाउंडेशनने की और इस के बारे मे विस्तार से बताया। इसमें स्मार्ट क्लीन के बारे भी बताया। इस में शान फाउंडेशन के सदस्य सनी कुमार,गौरव कुमार, nacy, मनोज ,ललित, दीपक कुमार, सनी माही शामिल थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।